चालान को लेकर सभी बुद्धिजीवियों और जनता में विभिन्न मत हैं। कोई इसके पक्ष में है तो कोई इसके खिलाफ है लेकिन हालिया वीडियो में स्पष्ट हो रहा है कि चालान को बढ़ाने की वजह से पुलिस ज्यादा ही कठोर तरीके से जनता से पेश आ रही है। अभी ऊपर वीडियो में देखें पुलिस वाला एक बच्चे के सामने उसके पिता को मार रहा है अब मुझे यह नहीं मालूम कि यह किस संविधान में लिखा गया है कि चालान नहीं भरने पर उसको मारा जाएगा।
जहां तक मुझे कानून मालूम है, कानून के हिसाब से गाड़ी के कागजात ना रहने पर या तो आप चालान काट सकते हैं या गाड़ी सीज कर सकते हैं। वह भी विशेष परिस्थितियों में, यहां तो लात और घुसों से दो पुलिस वाले बेरहमी से बच्चे के सामने उसके पिता को मार रहे हैं। जरा सोचिए उस बच्चे पर क्या असर होगा? बड़ा होकर वह पुलिस के बारे में क्या धारणा बनाएगा?