गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गत 16 मई से 20 मई 2024 के मध्य गाजीपुर स्थित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी.डी.सी.ए. मैदान में खेले गए अंतर जनपदीय ट्रायल मैच में खिलाड़ियों द्वारा किये गए प्रदर्शन के आधार पर गाजीपुर मंडल की टीम का गठन किया है | इन ट्रायल मैच में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले पाँचों जनपदों यथा गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़ तथा देवरिया के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था |
जी.डी.सी.ए. सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि सभी मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया व उनकी चार सदस्यीय टीम ने सभी खिलाडियों बारीकी से मूल्याङ्कन किया | उनके द्वारा किये गए मूल्याङ्कन का विश्लेषण करते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्राप्त अनुमोदित सूची के अनुसार गाजीपुर मंडल के अंडर 19 वर्ग के लिए गठित किये गए 17 सदस्यीय टीम में रघुराज प्रताप सिंह – कप्तान, हर्षित सिंह -उप कप्तान, सक्षम यादव, सौरभ कुमार, आयुष पाण्डेय , विशाल यादव , अभय जयसवाल , नीरज यादव , अभिषेक यादव, प्रीत राय, हर्षित यादव , ब्रिजेश, दिव्यांशु पाण्डेय, हर्ष सिंह , सिद्धार्थ सिंह , विकास तिवारी एवं अंकित यादव को शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शिवांश सोमवंशी, तमोघन गुप्ता, प्रकाश यादव , विश्वास सक्सेना तथा सर्वेश राजभर का चयन अतिरिक्त खिलाडियों के रूप में किया गया है | 17 सदस्यीय टीम के मूल खिलाडियों के अनुपस्थित होने की दशा में अतिरिक्त खिलाड़ी को टीम में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने सभी चयनित खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी चयनित खिलाडियों को प्रतिदिन निरंतर अभ्यास करते रहना होगा जिससे कि आगामी जोनल मैच वह स्वयं को बेहतर साबित कर सके | वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पूर्वांचल के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाये हुए है | उन्होंने बताया कि खिलाडियों का चयन यू.पी.सी.ए. द्वारा समिति जिसमें आब्जर्वर, स्कोरर, अंपायर सहित यू.पी.सी.ए. अधिकारी शामिल होते हैं, के द्वारा किया जाता है | प्रत्येक 10 ओवर के बाद स्कोरर द्वारा निर्मित स्कोरशीट यू.पी.सी.ए. को भेजा जाता है | साथ ही यू.पी.सी.ए. अधिकारी वर्चुअल माध्यम से भी मैच देखते रहते है | मैच के दौरान खिलाडियों के प्रदर्शन तथा स्कोरर द्वारा भेजी गयी स्कोरशीट का गहन विश्लेषण करने के बाद ही किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है | उन्होंने कहा कि शेष चयनित न होने वाले खिलाड़ियों को हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है । उनके पास आगे भविष्य में बहुत सारे अवसर मिलेंगे । उन्हें अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर उसे और अधिक निखारने की आवश्यकता है । परिश्रम का फल सदैव ही मीठा होता है ।