मखन कुमार/ जयनाथ यादव की रिपोर्ट
•••••भागवत कथा के आज था अंतिम दिन भोज के लिए बन रहा था खाना
बैरिया/बेतिया। स्थानीय अंचल क्षेत्र के तधवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में सोमवार को खलवा टोला गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने से 3 लोगों का घर जलकर राख हो गया । घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि भागवत कथा का आज अंतिम दिन था जहां ग्रामीणों को भोज के लिए खाना बनाने का कार्य किया जा रहा था । अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। जिसमें खाने का सभी सामग्री जलकर राख हो गया। इस हादसे में किशोर यादव ,सरल यादव ,बालिनदर यादव के घर सहीत पूजन के सभी रखे सामग्री सहीत डीजे साउंड भी जलकर राख हो गयी है । घर में रखे गृहप्योगी समान, अनाज, कपड़ा नगद रुपया गहना सहीत सब कुछ जल कर राख में तब्दील हो गया । इस घटना से पीड़ित परिवारों में मातम छाया हुआ है। अंचला अधिकारी अनिल कुमार व थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह आग लगने की खबर घटनास्थल पर पहुंच जांच किये और सहायता दिलाने का आश्वासन दिये।।