गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी- डीएम
गाजीपुर। बिजली कर्मियों की हड़ताल को लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि जनपद में बिजली कर्मियों द्वारा 72 घंटे के लिए हड़तालपर है अभी 40 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है ऐसे में आम जनमानस की सुविधा के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है कि बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल रहे, इसकी व्यवस्था के तहत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के माध्यम से सभी बिजली सब स्टेशनों पर तैनात कर कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही गैंगमैन व लाइनमैन की भी तैनाती की गई है। साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया है कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही गैंगमैन व लाइनमैन ,आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को भेज कर बिजली व्यवस्था बहाल कराई जा रही है। कल कुछ इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित रही जिस को दुरुस्त करने के लिए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के माध्यम से बिजली व्यवस्था को बहाल कराया गया। वहीं कुछ विद्युत उपकेंद्र पर आउटसोर्सिंग के कर्मचारी भी नदारद रहे जिनके खिलाफ एस्मा के तहत 12 लोगों एफ आई आर दर्ज कराई गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग के 37 कर्मचारी काम पर नहीं आए थे उनकी सूची बनाकर बिजली विभाग के एमडी को भेज दिया गया है जिनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई हो चुकी है और जिन कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जा रही है वही बिजली व्यवस्था को लेकर आम जनमानस की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसका नंबर 9453047253 और बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा भी कलेक्ट्रेट में 24 घंटे सेवा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका लैंडलाइन नंबर 0548-2224041 है इस नंबर पर कोई भी उपभोक्ता बिजली से संबंधित परेशानी की सूचना दे सकता है तो उसे तत्काल सुविधा मुहैया कराई जाएगी।