राजेन्द्र शर्मा
फतेहाबाद(हरियाणा)
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में अब तक 451556 क्विंटल कॉटन फसल की खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 133227 क्विंटल, भट्टू कलां मंडी से 108967 क्विंटल, भूना मंडी से 202367 क्विंटल, रतिया मंडी से 3246 क्विंटल, टोहाना मंडी से 3532 क्विंटल तथा जाखल मंडी से 217 क्विंटल की खरीद हुई है।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया जिला में अब 623518 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इसके साथ ही मंडियों से 623316 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान भी किया गया है, जोकि आवक का 99 प्रतिशत है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 623518 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जिसमें से फूल सप्लाई विभाग ने 198729 मीट्रिक टन, हैफेड ने 199625 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 223187 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 1977 मीट्रिक टन की खरीद की है। इसके अलावा जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों से अभी तक 623316 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया गया है, जिसमें फूड सप्लाई ने 198729 मीट्रिक टन, हैफेड ने 199618 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 222992 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 1977 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया है। जिला में अब तक 3602 क्विंटल मूंगफली फसल की खरीद गई है।