जालौन। भैंस चराने के लिए गई महिला का शव का परिजनों को छिरिया नाले में मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी फूल कुंवर (45) पत्नी मुन्नालाल श्रीवास बुधवार की सुबह 11 बजे अपनी भैंसों को चराने के लिए गांव के बाहर खेतों की ओर गई थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला। तभी किसी ने बताया कि दोपहर में वह शौच के लिए छिरिया नाले की ओर गई थीं।
इसके बाद उनकी नाले के आसपास उनकी तलाश की गई। जिसमें छिरिया नाले के पानी में उनका शव मिला। उनके शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी ले आई जहां डाॅक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। उक्त संदर्भ में प्रभारी कोतवाल आनंद सिंह ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमाॅर्टम कराया जा रहा है। इसके बाद पता चल सकेगा उनकी मृत्यु पानी में डूबने से हुई है अथवा कोई अन्य कारण रहा है। पुलिस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करेगी।