वेदनिधि फाउंडेशन ने सतारी गाँव के बच्चों को वितरित किए नए वस्त्र
महोबा। कुलपहाड़ तहसील के अंतर्गत सतारी गाँव के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के चेहरों पर मंगलवार को एक नई मुस्कान खिल उठी, जब वेदनिधि फाउंडेशन ने उन्हें नए स्कूली वस्त्र वितरित किए। इस सामाजिक सहयोग कार्यक्रम में लगभग 65 विद्यार्थियों को नए कपड़े उपहार में मिले, जिनमें 37 लड़कियाँ भी शामिल हैं।

यह पहल फाउंडेशन के बुंदेलखंड क्षेत्र में निरंतर चल रहे सामाजिक सशक्तिकरण अभियान का एक हिस्सा है। वेदनिधि फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करके समाज के वंचित तबके के जीवन में खुशियाँ बिखेरना है।

फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती जागृति गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “हमारा मिशन समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के बीच खुशियाँ फैलाना है। हमारा मानना है कि छोटे-छोटे प्रयासों से ही बड़े बदलाव आते हैं। बच्चों के चेहरे पर शिक्षा के प्रति उत्साह और एक नए वस्त्र से आने वाली खुशी हमारे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है।”

फाउंडेशन के एक निदेशक ने इस कार्यक्रम को बच्चों के प्रति स्नेह की एक छोटी-सी भेंट बताया। उन्होंने कहा, “यह फाउंडेशन की ओर से इन मेधावी बच्चों के प्रति प्यार का एक छोटा-सा प्रतीक है। हम चाहते हैं कि ये बच्चे निडर होकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और अपने सपनों को पंख दें।”
इस कार्यक्रम में गाँव के अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने फाउंडेशन के इस सराहनीय प्रयास की सराहना करते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। बच्चों के चेहरे पर उत्साह और नए वस्त्र पाकर आत्मविश्वास से भरपूर मुस्कान देखने लायक थी।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ श्री कालका प्रसाद गुप्ता ( सेवानिवृत्त शिक्षक) जी ने कराई । उन्होंने वेदनिधि फाउंडेशन के इस कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की।
वेदनिधि फाउंडेशन लगातार ऐसे समाज कल्याण के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिनका सीधा लाभ बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाकों के गरीब और पिछड़े परिवारों को मिल रहा है। फाउंडेशन का संकल्प है कि वह शिक्षा और स्वास्थ्य के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
