इंद्रमणि त्रिपाठी हत्या मामला
गाजीपुर |
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व बलिया लोस के पूर्व सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को बांदा पुलिस ने समर्थकों के साथ आज बुधवार को दोपहर में गिरफ्तार कर लिया श्री पाण्डेय बलिया से महोबा कबरई के व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी के हत्या प्रकरण मे समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर घटना की जानकारी लेने जा रहे थे जिन्हें रास्ते में ही बांदा पुलिस द्वारा समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। लाख कोशिश के बाद भी पृ्र्व मंत्री को जाने नहीं दिया गया और वापस लौटा दिया। हालांकि बांदा पुलिस द्वारा इनपर कोई धारा नहीं लगाया गया है।
पुलिस से छुटने के बाद श्री पाण्डेय ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम के निर्देश पर हम बलिया से महोबा के लिए रवाना हुए । लगभग एक बजे जैसे ही हमलोग बांदा बार्डर पर बेंदा घाट के पास पहुंचे वैसे ही पहले से मौजूद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इन्हे रोकने के लिए बकायदा बैरकेटिंग की गयी थी। इनके साथ ओमप्रकाश पाण्डेय, सुमंत यादव,अरविन्द शर्मा सहित अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया । पुलिस लगभग पांच घंटा बैठाए रही।
श्री पाण्डेय ने बातचीत में कहा कि प्रदेश में ला एण्ड आर्डर बुरी तरह फेल है। सरकार के नुमाइंदे ही गुंडागर्दी कर रहे हैं तो गुंडों की तो बात ही अलग है।
उन्होंने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार गुंडागर्दी के बल पर शासन करना चाहती है जिसे जनता समझ चुकी है। यही जनता इन्हें उखाड़ फेकने का काम करेगी।
वीडियो देखे :
( गाजीपुर से : प्रेम शंकर मिश्रा की रिपोर्ट )