सुहवल,पटकनियां,सोनवल,युवराजपुर,बवाड़ा सहित क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण हुए शामिल
गाजीपुर ।
जनपद के वीर अब्दुल हमीद सेतू पर हल्के सवारी वाहन पर लगी रोक के खिलाफ क्षेत्रीय ग्रामीणों ने आज मंगलवार को पदयात्रा निकाल कर विरोध दर्ज किया। लोगों का कहना है कि इस पुल पर हल्के व्यवसायिक वाहन तो चल रहे हैं लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन हल्के सवारी वाहन पर प्रतिबंध लगा रख्खा है जो सर्वथा अनुचित है।
पिछले दिनों एक विडियो भी वायरल हुआ था जिसमें रात्रि के समय पुल पर से भारी वाहन जाते दिखाया गया था। ग्रामीण आये दिन ऎसे वाहन को गुजरते देखते हैं । इसे देखकर आज युवा छात्र नेता आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में कालूपुर से रजागंज चौकी तक जुलूस के शक्ल में पदयात्रा निकाल कर विरोध जताया।
इसी क्रम में क्षेत्र के टाड़ीघाट,कालूपु,बवाड़ा,युवराजपुर ,सुहवल,पटकनियां सोनवल सहित आसपास के सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए जिनमे अजय यादव, अरविन्द यादव, रमेश चौधरी( सभी टाड़ीघाट)
जवाहर यादव, दीलिप यादव, राहुल यादव,सोनू यादव( सभी कालूपुर ) बाबूलाल यादव, राजेश यादव,निरज यादव,राहुल यादव( सभी बवाड़ा)
शुशील तिवारी, छोटू यादव,कविन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव( सभी युवराज पुर)
शीवम पाण्डेय, अश्वनी पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, प्रशान्त उपाध्याय ( सभी सुहवल)
मोहीत सिह, रीयाज अली, कमरान,पीन्टू यादव ( सभी रमवल व सोनवल) सहित
पटकनीया से ओमकार सिह, जीवन यादव, टेम्पू यादव,बिमलेश यादव, रूदल यादव,सोनू मिश्रा,पप्पू मिश्रा, भैयाजी मिश्रा,गुडन मिश्रा,गोलू चौधरी, रामू कनौजिया आदि ग्रामीण नागरिकों ने पदयात्रा में हिस्सा लिया।