गाजीपुर। विश्व हिन्दू महासभा की महत्वपूर्ण बैठक आज रविवार को कलेक्टर धाट स्थित कार्यालय पर हुई जिसमें जनपद के ब्लाकवार पदाधिकारियों की घोषणा के साथ साथ जाति-पाति को त्यागकर सभी हिन्दुओं को एक होने पर बल दिया गया ।
मुख्य वक्ता आदित्य प्रकाश ने कहा कि हिन्दुओं में गैरबराबरी की भावना कम करने के लिए जरुरी है कि हम सब शादी विवाह गैर जाति में करने को प्रेरित हों। श्री प्रकाश ने बताया कि हमने अपनी दो बहनों की शादी गैरजाति में की है जिसका हमें गर्व है।
इस मौके पर करंड़ा,सादात,बाराचवर,मुहम्मदाबाद,जखनियां,भावरकोल,वाराचवर,कासिमाबाद,सदर,मनिहारी सहित सभी सोलहों ब्लाक के पदाधिकारियों की भी घोषणा वाराणसी मंडल प्रभारी दिनेश चंद पाण्डेय द्वारा की गयी। इस मौके पर महासंघ के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय, धर्माचार्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी,जिला अध्यक्ष मातृ प्रकोष्ठ सुधा राय व पुर्व अध्यक्ष रमा राय सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। बाराचवर ब्लॉक के महामंत्री वंश बहादुर तिवारी ,कासिमाबाद ब्लाक के अध्यक्ष अमरदीप सिंह, बाराचवर ब्लॉक के अध्यक्ष राजेश यादव ,मोहम्मदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुशवाहा आदि मौजूद रहे
बैठक में ब्राम्हण जनसेवा मंच के प्रमुख प्रेम शंकर मिश्रा को माला पहनाकर स्वागत किया गया। जानकारी के लिए बताते चलें कि इस महासभा का गठन गोरक्षापीठाधिश्वर महंत अवैधनाथ जी ने की थी जिसके वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी हैं।