गाजीपुर ।
एक तरफ केन्द्र सरकार देशवासियों को स्वस्थ रहने के लिए जागरुक कर रही है। विश्व योग दिवस पर युवाओं को फिट इंडिया- हिट इंडिया का नारा देकर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए बार- बार आह्वान कर रही है वही एक गांव में खेल के मैदान में पंचायत भवन बना कर मैदान युवाओं से यह मैदान छिनने पर आमदा है।
मामला जनपद के पटकनियां गाँव की है जहां मैदान के हिस्से में पंचायत भवन स्वीकृत हुआ है। धन भी आवंटित हो गया है। लेकिन गाँव के युवा इस मैदान पर पंचायत भवन बनाये जाने के पक्ष में नहीं हैं। इस बात को लेकर पंचायत प्रतिनिधि और युवा आमने- सामने आ गये हैं। पिछले दिनों पंचायत भवन के लिए पैमाइश करने ग ई टीम को युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा था और टीम बैरंग वापस लौट गयी थी। इसी मुद्दे को लेकर युवा आज जिलाधिकारी से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी और पंचायत भवन अन्यत्र बनाने की अपील भी की है। जिलाधिकारी युवाओं की अपील पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही और इस विवाद का शीघ्र निस्तारण की बात भी की। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में राजू सिंह, चुन्नू मिश्रा, दिवाकर यादव, भानू यादव, इबरार, गुड्डन मिश्रा,मजनू तिवारी, श्रीराम राय सहित अन्य युवा मौजूद थे।