गाजीपुर ।
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के टोंगा गांव के सम्मलित गाँव कल्याणचक में रविवार की रात चोरों ने एक मकान को खंगालकर लाखों नकदी सहित हजारों का जेवरात उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की। आश्चर्य यह कि घटना से सौ मीटर की दूरी पर स्थित मन्यार ब्रम्ह स्थान पर पूरी रात सर्ववेद रामायण के पूर्णाहुति पर कीर्तन होता रहा और चोर अपने का को अंजाम दे निकल गये।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के टौंगा गांव (कल्यान चक) निवासी राजेन्द्र यादव की पत्नि रोज की तरह रविवार की रात भी खाना खाकर सो गयी। पत्नी रेनू देवी बाहर के कमरा में सोई हुई थी। सुबह जगी तो बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद पाया, काफी प्रयास के बाद भी न खुलने पर अपने देवर के लड़के को फोन किया तब दरवाजा खुला,बाहर निकली तो देखा कि तीनों कमरा का दरवाजा खुला देख उसका माथा ठंनका। अंदर गई तो देखा कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और बक्सा का ताला टूटा हुआ था। पड़ताल किया तो पता चला कि सूटकेस और बक्सा में बेटी की शादी की तैयारी के लिए रखा सोने का तीन झुमका, सोने की सिकड़ी सिन चार लाख नगद अंगूठी आदि गायब था। गौरतलब हो कि राजेन्द्र यादव सपरिवार गोरखपुर नौकरी करते हैं,पत्नी और बिटिया शादी के सिलसिले में ही गाँव आयीं थी। बिटिया दो – तीन दिन अपने पहले मामा गाँव चली गयी थी। परिजन आशंका व्यक्त कर रहे थे कि चोर छत के रास्ते से घर में प्रवेश किए होंगे। सुबह साढ़े छह बजे परिजनों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। गांव में पिछले क ई साल से छोटी- मोटी चोरिया होती रही है
। किसी के घर से अनाज तो किसी की मोबाइल। दो साल पहले तो एक बाइक चोरी होते होते रह गयी थी जिसे गांव के ही लोग को खेत से ही मिल गयी थी। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौका मुआयना कर जांच-पड़ताल की गई। फोरेसिंक टीम ने भी जांच-पड़ताल किया। पीड़ित द्वारा तहरीर मिली है। मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है। जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।