लखनऊ । नये साल से वाहन का प्रदूषण जांच महंगे जो जाएंगे । आज आपके लिए अंतिम दिन है। अपने वाहन की प्रदूषण जांच नहीं कराई तो तत्काल करा लें, नहीं तो पहली जनवरी से जांच कराने पर अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा। प्रदूषण जांच नए साल से महंगी हो रही है। प्रदूषण प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए तकरीबन दोगुना खर्च करनी पड़ेगी। नई दरें जारी की जा चुकी हैं।
आज तक की दर:
- दोपहिया वाहन- 30 रुपया
- चौपहिया गाड़ी पेट्रोल व अन्य – 40 रुपया
- चौपहिया डीजल- 50 रुपया
दस हजार रुपये है जुर्माना राशि
नयी दर:
- दोपहिया वाहन – 50 रुपया
- तीन व चार पहिया पेट्रोल, सीएनजी व एलपीजी गाड़ी – 70 रुपये
- चार पहिया सभी प्रकार के डीजल वाहन – 100 रुपये