न ई दिल्ली ।
सरकारें लघु एवं छोटे बचत को लेकर हमेशा से संवेदनशील रहीं हैं। इसी क्रम में डाक विभाग में पहले से चल रही किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश की गई राशि अब 10 साल चार महीने में दोगुनी होगी. कोई भी वयस्क अपने नाम से अथवा किसी अवयस्क के नाम से केवीपी में 1,000 रुपये के गुणाकार में निवेश कर सकता है।
साथ ही नामांकन सुविधा उपलब्ध है. जबकि दो वयस्क संयुक्त रूप से भी निवेश कर सकते है. केवीपी 1,000 रुपये, 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये के मूल्य में जारी किया जाता है।
केवीपी प्रमाणपत्रों की खरीद के लिए न्यूनतम सीमा एक हजार है तथा कोई अधिकतम सीमा नहीं है।