औरैया( विपिन गुप्ता)। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम द्वारा भारी पुलिस बल के साथ नगर औरैया के खानपुर चौराहा से होमगंज, महिला मार्केट होते हुए फफूंद चौराहा तक कानून एवं शान्तिव्यवस्था के दृष्टिगत रोडगस्त कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण न करने व मीट व्यापारियों को मीट ढककर बेचने की हिदायत दी गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा औरैयावासियों तथा पुलिस कर्मियों को आने वाले नये वर्ष 2021 की शुभकामनायें दी गई तथा आम जनमानस व पत्रकार बन्धुओं से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक पीआरओ राजदेव प्रजापति, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।