चंदौली।
अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव में बुधवार की रात लगभग दो बजे पुलिस व 50 हजार इनामी बदमाश में मुठभेड़ हो गयी इस दौरान बदमाश के बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लग गई जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस्पेक्टर ने बताया कि रात में कुरहना गांव के पास रात्रि गश्त के दौरान अचानक बाइक से एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस कर्मियों पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर के घुटने के नीचे गोली लग गई। पहचान की गई तो बदमाश बलुआ थाना थाना क्षेत्र का 50 हजार इनमिया आशुतोष यादव उर्फ चिटकु यादव निकला। पुलिस का कहना है कि आशुतोष के ऊपर हत्या, लूट, रंगदारी, हत्या का प्रयास जैसे लगभग दर्जन भर मामले दर्ज है। वह जिले में बलुआ थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है। यह धूरीकोट गांव में पिछले दिनों हुई हत्या का वांछित भी है। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी।