
लखनऊ । प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण के लिए ड्राई रन तेज हो गयी है।5 जनवरी को यूपी के सभी जिलों में कोविड वैक्सिनेशन का ड्राई रन होगा।इस आशय को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने सभी 75 जिलाधिकारी व कमिश्नर को पत्र लिख निर्देशित किया है। इस आशय के पत्र के बाद जिलेवार छह-छह स्थानों पर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।इसके तहत तीन ग्रामीण व तीन शहरी क्षेत्र का चयन किया गया है। प्रथम चरण में नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीकाकरण की शुरुआत मंगलवार को सुबह दस बजे से होगी। सभी टीमों को सुबह सवा नौ बजे तक अपने निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचने का आदेश दे दिया गया है। सभी स्वास्थ्य केन्द्र पर कंट्रोल रूम बनाये गये हैं जिसमें अनुमान:पांच कर्मियों को लगाये जाने की योजना है। सभी टीकाकरण सीसीटीवी के निगरानी में किया जाएगा।