विधायक सुशील सिंह का प्रयास सराहनीय
असना,ओयरचक,अड़तौलिया,भरका गऊवाचावर की सड़कों का होगा भाग्योदय
चंदौली। वर्षों से टकटकी लगाये अपने विकास की बाट देख रहा क्षेत्र का असना सहित क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गाँवों पर अब क्षेत्रीय विधायक सहित सांसद/ केन्द्रीय उधमिता विकास एवं कौशल विकास मंत्री डा० महेन्द्र नाथ पाण्डेय मेहरबान हैं। गांव वासियों की वर्षों की मांग अब पुरी होती दिख रही है।
मालूम हो कि गांव के नागरिक क ई बार इन समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से मिले लेकिन इस बार विधायक सुशील सिंह ने व्यक्तिगत रूचि दिखाकर 160 मीटर इंटरलाकिंग,गउवाचावर मे सी सी रोड 100 मीटर व इटरलाकिग 170 मीटर और चार रिबोर हैडपाईप का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके अलावा 200 मीटर मार्ग(राजकिशोर यादव के घर से दिवाकर उपाध्याय के घर होते हुए भृगुनाथ यादव के घर तक )व (प्राथमिक विद्यालय से होते हुए चंद्रशेखर प्रधान के घर तक )सीसी रोड के लिए संतुति देते हुए इसी सत्र में कार्य कराने का आश्वासन दिया है। सांसद/ कैबीनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांण्डेय द्वारा असना से गऊवाचावर होते हुए ककरैत माइनर व बृज किशोर सिंह के मशीन से गऊवाचावर होते हुए सिसोड़ा हरिजन बस्ती तक 3.500 किलोमीटर 2 करोड+ मे व असना से बिसईपुर भरका मौजा अडतौलीया मौजा से होते हुए ककरैत माइनर तक 5.500 किलोमीटर 3 करोड़ रुपऐ का रोड पास हुआ है इसके अलावा असना से ओयरचक , असना हरिजन बस्ती से असना ट्यूबेल तक 2.500 किलोमीटर का कार्य चल रहा है।
इसके अतिरिक्त कैबीनेट मंत्री ने स्वत: संज्ञान लेकर सौभाग्य योजना के अंतर्गत केबिल का तार लगवाने के लिए फोन करके प्रस्ताव मांगा और इसी वित्तीय वर्ष में कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया जिसकी खूब चर्चा हो रही है तथा ग्रामीणों ने सांसद श्री पाण्डेय के प्रति आभार जताया है।