भारतीय ब्राह्मण समिति के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन गुरुवार को मुहम्मदाबाद के ऊसरी गांव में सुरेश उपाध्याय के आवास पर सम्पन्न हुई।बैठक की शुरुआत परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इसके बाद समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि विजय शंकर तिवारी ने लावारिसो के वारिस कृण्णानंद उपाध्याय को माल्यार्पण कर स्वागत किया।जैसा कि विदित हो कि कृण्णानंद का कार्य गाजीपुर के सभी लावारिस शवो का शवदाह व जिवित लावारिस व्यक्तियों को भोजन कपड़ा इत्यादि विना किसी सरकारी मदद के करना है इसके लिए सम्मान पुलिस महानिरीक्षक से लेकर कई अन्य सामाजिक संगठन लगातार करते आ रहे है।
कार्यक्रम मे बोलते हुए विजय शंकर तिवारी ने कहा कि संगठन एक गैर राजनीतिक संगठन है और इस संगठन का उद्देश्य गरीब ब्राह्मणों की मदद करना गरीब बेटियों की शादी कराना तथा एकजुटता के लिए कार्य करना है ब्राह्मण समाज पर अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो हम और हमारा संगठन उसके लिए 24 घंटे तैयार रहेगा और समय पर मदद दी जाएगी तिवारी ने मौके पर मौजूद तमाम युवाओं से आह्वान किया कि युवा आगे आएं और संगठन को अपना समझ कर इसको टेक्नोलॉजी से भी जोड़े तथा बड़ों के मार्गदर्शन में कंधे से कंधा मिलाकर समाज को गति दें।
इस मौके पर सुरेश उपाध्याय ने ब्राह्मण समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्राह्मण शुरू से ही समाज का अगुआ रहा है लेकिन चंद दिनों से वह समाज के सबसे निचले पायदान पर आ गया है इसके लिए हम लोग हर तरह के लड़ाई लड़ने को तैयार हैं जिससे हमारा खोया हुआ यश और वैभव प्राप्त हो तथा समाज में प्रतिष्ठा बनी रहे उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मृत्यु के बाद 12वीं केवल ब्राह्मणों की ही होती है जिसको अन्य जातियां भी करने लगी हैं जिस पर विचार करना होगा और ब्राह्मण पंडा पुरोहितों को इसको रोकने के लिए आगे आना होगा युवा नेता सतीश उपाध्याय ने जोरदार भाषण देते हुए संगठन के विस्तार के लिए न्याय पंचायत स्तर पर भी गठन होना चाहिए जिससे समस्याओं का समाधान कराया जा सके।
इस मौके पर अतुल तिवारी ने कहा कि समाज का पटरी पर लाने के लिए हमें जो भी कुर्बानी देनी होगी हम देने को तैयार हैं वही प्रेम शंकर मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज को संगठित होने के साथ-साथ ब्राह्मण समाज में दहेज उत्पीड़न मद्यपान निषेध और बीमारी से लड़ने के लिए भी काम करने की आवश्यकता है जिससे समाज को एक नई दिशा मिले वक्ताओं में अभय चौबे राजा भावी जिला पंचायत सदस्य ने जोरदार तरीके से हो रही ब्राह्मण हत्याओ पर आवाज उठाई और इसपर निन्दा किया इस कार्यक्रम में दीपक मिश्रा ओमप्रकाश चौबे अंकित मिश्रा मनोज उपाध्याय धनंजय मिश्रा प्रभास तिवारी सदानंद चौबे नित्यानंद तिवारी सदानंद तिवारी कृष्णानंद उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकांत तिवारी ने किया और संचालन अशोक मिश्रा के ने किया कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने भोजन किया और आयोजक मण्डल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।