पहले चरण में कोरोना वारियर्स को लगा टीका
गाजीपुर। बहुप्रतिक्षित, पूर्णरुप से स्वदेशी कोविड़ -19के टीकाकरण की शुरुआत आज शनिवार को कोरोना वारियर्स को लगाकर किया गया। जनपद में पहला टीका मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रतिरक्षा अधिकारी ने लगवाकर इसका शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री मोदी के घोषणा के बाद जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या और डा. उमेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या ने कहा कि जनपद में सबसे पहले हमने टीका लगवाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ कराया है। टीका लगने के 35 मिनट तक मैं आर्बेजेक्शन रूम में रहा। मुझे किसी तरह की कोई परेशान नही है। मेरी उम्र 61 वर्ष है और मैं सबके लिए संदेश दे रहा हूं कि पीएम मोदी के प्रयास से जो टीका बना है उस टीके को सभी लोग नीडर होकर लगवाये, जब आप वैक्सीन इस बीमारी से सुरक्षित रहेंगे। उन्होने कहा कि टीकाकरण के बाद भी व्यक्ति को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। जैसे- मास्क पहनना, साफ-सफाई पर ध्यान देना आदि है। उन्होने कहा है कि मैं टीम लीडर के रूप में सबसे पहले कोविड-19 का टीका लगवाया। उन्होने कहा कि टीके का दो डोज लगना है पहला टीका लगने के बाद दूसरा 28 दिनो के बाद लगेगा। उन्होने बताया कि जनपद में चार केंद्रो पर टीकाकरण का कार्यक्रम हो रहा है। जिले में आज कुल चार सौ व्यक्तियो को टीका लगेगा।