गोआश्रय केन्द्र पर मृतक पशु का चमड़ा उतारने का मामला
चंदौली। पटपरा में गोवंश का चमड़ा उतारे जाने की जानकारी मिलने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसपी पांडेय कर्मचारियों पर तमतमा गए। उन्हें पूरे मामले की जानकारी ली। गुस्से में लाल हुए सीवीओ ने एक सफाई कर्मचारी को करारा थप्पड़ भी जड़ दिया। मामला यह है कि मंगलवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव स्थित पशु आश्रय से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग आश्रय स्थल के बाहर ही एक गोवंश का चमड़ा उतारते नजर आए। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
इसे भी पढ़ें: 210 नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
पुलिस और प्रशासनिक अमला जब तक पहुंचता आरोपित गोवंश के शव पर मिट्टी डालकर वहां से फरार हो गए। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीवीओ ने मामले की जांच के आदेश दिये है। पुलिस ने आश्रय स्थल के एक सफाई कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है।
बेसहारा पशुओं के लिए प्रदेश सरकार की ओर से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पशु आश्रय केंद्र खाले गए हैं। किन्हीं कारणों से पशुओं की मौत के बाद उन्हें दफना दिया जाता है। मंगलवार को पटपरा गांव स्थित पशुओं आश्रय केंद्र के बाहर मृत पशुओं को दफनाये जाने वाले स्थान पर मृत पड़े गोवंश का चमड़ा उतारे जाने का वीडियो वायरल होते प्रशासनिक अमला सकते में आ गया। ग्रामीणों के विरोध के बाद चमड़ा छीलने वाले लोग मौके से फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें: कलेक्टर रेट पर दावें व आपत्तियां दर्ज करवाने की समय सीमा को बढ़ाया
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सफाईकर्मी को हिरासत में ले लिया। एसडीएम पीडीडीयू नगर सीपू गिरी व सीवीओ (मुख्य पशुचिकित्सक) डा. एसपी पांडेय भी मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया इसके साथ ही निवर्तमात ग्राम प्रधान, चिकित्सक, सफाईकर्मियों से पूछताछ की। इस दौरान तीन गोवंश को दफनाये जाने की बात सामने आई। मौके पर दफनाए गोवंश समेत एक स्थान पर उतारा गया चमड़ा भी पड़ा मिला। एसडीएम सीपू गिरी ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित किये जाने समेत दोषियों के खिलाफ
कानूनी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिया गया है।