जमशेदपुर: गूगल , फेसबुक एवं यूट्यूब आदि सभी सोशल साइटस से सारी अश्लील चीजों को हटाने की मांग को लेकर भारतीय जन महासभा पिछले कुछ दिनों से आंदोलनरत है ।
पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 1 मार्च 2021 को नई दिल्ली के जंतर मंतर में धरना देकर प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौंपे जाने का कार्यक्रम तय है ।
28 फरवरी 2021 को पहाड़गंज , नई दिल्ली स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर भवन में भारतीय जन महासभा की प्रथम आमसभा होगी एवं इसके पश्चात इसी आमसभा में जो नई कार्यसमिति बनेगी उसकी भी बैठक होनी तय है ।
भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि इन्हीं सब की तैयारियों और प्रधानमंत्री जी को दिए जाने वाले ज्ञापन में विभिन्न बिंदुओं को समाहित करने को लेकर रविवार दिनांक 24 – 01 – 2021 को भारतीय जन महासभा के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर गूगल मीट का आयोजन किया गया ।
बताया कि इस गूगल मीट में भारतवर्ष के अनेक स्थानों से लोगों ने भाग लिया जिनमे पूर्वी सिंहभूम , पाकुड़ , दुमका , मेरठ , कोलकाता , नागपुर महाराष्ट्र एवं मुम्बई आदि स्थानों के नाम शामिल है ।
इसके अलावे विदेश से सिंगापुर के एक ने भी अपनी उपस्थिति दी ।
गूगल मीटिंग में नई दिल्ली में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया ।
गूगल मीट में जानकारी भी दी गयी कि नई दिल्ली जाने वाले सभी लोग अपने साथ मास्क अवश्य ले ले ।
गर्म कपड़े , कंबल यह भी अवश्य रखें ।
यह भी जानकारी दी गयी कि जंतर-मंतर पर धरना हेतु परमिशन लेने का कार्य नई दिल्ली के हरीश चंद्र आर्य जी के द्वारा किया जा सकेगा ।
इसकी देखरेख जयपुर , राजस्थान के ओम प्रकाश अग्रवाल जी करेंगे ।
बताया गया कि ठहरने आदि की व्यवस्था 28 फरवरी की सुबह से 1 मार्च 2021 की संध्या तक के लिए की गयी है ।
किसी भी परेशानी की स्थिति में मोबाइल नंबर 99341 67977 एवं 70046 48632 पर संपर्क किया जा सकता है ।
श्री पोद्दार ने बताया कि राजस्थान के श्रीगंगानगर से 1 एवं जयपुर से 5 , उत्तर प्रदेश के मेरठ से 1 एवं प्रयागराज से 1 , कोलकाता से 1 , झारखंड के धनबाद से 1 , दुमका से 8 , गोड्डा से 1 , पाकुड़ से 1 एवं पूर्वी सिंहभूम से 6 , महाराष्ट्र के नागपुर से 2 , उड़ीसा के भुवनेश्वर से 4 , बिहार के भागलपुर से 1 , कुल 33 लोगों ने ट्रेन की टिकट बनवाई है एवं नई दिल्ली के भी 9 लोगों ने सहमति दी है । इस प्रकार अभी तक कुल 42 लोगों ने नई दिल्ली में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम हेतु अपनी उपस्थिति देने की सहमति प्रदान की है ।
श्री पोद्दार ने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री जी को सौपे जाने वाले ज्ञापन में गूगल फेसबुक यूट्यूब एवं अन्य सभी सोशल साइट से अश्लील चित्र कहानियां वीडियो आदि को हटवाने के अलावा यह भी मांग रखी जाएगी कि हिंदू देवी देवताओं पर आए दिन अश्लीलता भरी बातें की जा रही है । अनेक प्रकार से कटाक्ष किए जा रहे हैं और इस प्रकार का कार्य कई स्टैंड अप कॉमेडियन कर रहे हैं । कुछ चैनल और तो और कुछ न्यूज़ चैनल भी इस प्रकार का काम कर रहे हैं । टीवी में भी इस प्रकार के सीरियल चल रहे हैं जिनसे हिंदू संस्कृति को गलत तरीके से परोस कर आने वाली पीढ़ी को गलत इतिहास बतलाया जा रहा है ।
इन सब पर भी पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है और इन सभी बिंदुओं पर भी प्रधानमंत्री जी से हस्तक्षेप करने के लिए मांग की जाएगी ।
मीटिंग में कुछ लोगों ने यह प्रश्न भी उठाया कि प्रधानमंत्री जी को सौपे जाने वाले ज्ञापन में रेप से संबंधित कड़ा कानून बनाये जाने की मांग भी रखी जाए और इस मामले में तुरंत मतलब कुछ दिनों के अंदर ही रेपिस्ट को मौत की सजा दी जानी चाहिए । ऐसा आदेश पारित करने में विलंब करने की स्थिति में उस जज पर भी दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए ।
गूगल मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि इस प्रकार की अधिकाधिक जानकारी को इकट्ठा कर शीघ्र ही बताने का काम करें जिससे इन सारे बिंदुओं को अपने ज्ञापन में सम्मिलित किया जा सके ।
इस पर गूगल मीटिंग में काफी देर तक चर्चा होती रही और यह निर्णय लिया गया कि सभी लोग इस प्रकार की और भी जानकारी का पता करेंगे और शीघ्र ही बताएंगे ।
श्री पोद्दार ने यह भी बताया कि अखिल भारतीय हिंदू अंतर्जातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन भी निश्चित तौर पर शीघ्र ही किया जाएगा ।
नई दिल्ली के कार्यक्रम के पश्चात मीटिंग कर इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी ।
गूगल मीट में भाग लेने वालों में श्री पोद्दार के अलावे संरक्षक श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल ,
पूर्वी सिंहभूम से अर्चना बरनवाल , भुवनेश्वरी मिश्रा , श्यामसुंदर मिश्रा , सन्तोष कुमार गनेड़ीवाला ,
पाकुड़ से कृष्णा कुमार साहा ,
दुमका से सोनम कुमारी , कल्पना शर्मा , पूजा शर्मा , पुष्पा पंडित ,
सिंगापुर से बिदेह नंदनी चौधरी ,
जयपुर से ओम प्रकाश अग्रवाल
मेरठ से लक्ष्मी गोसाई ,
कोलकाता से अरुण अग्रवाल ,
नागपुर महाराष्ट्र से अनुसूया अग्रवाल ,
मुंबई से रमा सान्याल आदि के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं ।
यह जानकारी भारतीय जन महासभा द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है ।