कंचौसी/ औरैया( विपिन गुप्ता) । रेलवे फाटक पर कर्मचारियों और नेताजी के बहस के बीच काफी देर तक बहस होती रही।बहस के दौरान रेलवे फाटक बंद रहने से जाम की स्थिति बन गयी और लोग परेशान हो गये। फाटक बंद होने के बाद भी लोग बीच से झुककर निकल रहे थे तब तक उधर से ट्रक आ गई जिससे हो सकता था बड़ा हादसा कई ट्रेनें व रेलगाड़ियाँ निकल गई लगभग 40मिनट फंसे रहे लोग और रेलवे लाइन मैं ने कुछ नहीं कहा वहाँ भारतीय जनता पार्टी का पूर्व मंडल अध्यक्ष इस वारदात को करीब 35मिनट देखता रहा और फोटो ली।उसके बाद जब ट्रेनें निकल गई फाटक खुलने लाग तब पूर्व मंडल अध्यक्ष ने कर्मचारियों से पूछा बाइक सवार लोग, साइकिल पर सवार पढ़ने वाले बच्चे व पैदल चलने वाले लोग बंद फाटक में कैसे निकल रहे हैं रोका कोई नहीं ट्रेन निकल रही हैं मैं काफी देर से देख रहा हूँ की आप चुपचाप खड़े होकर झंडी दे दिखा रहे हो ? नेताजी का परिचय पूछने के बाद कर्मचारी ने उनका नाम पूछने लगा तो महोदय ने आप को पड़ी है मैं जो पूछ रहा हूँ उसका जवाब दीजिए तभी लाइन मैंन कहा ये रोज का नाटक है आप इसमें इंण्टरफेयर मत करिए।
ऐसे काफी देर तक बहस होती रही तब तक फिर फाटक बंद कर दिया गया पूरा रेलवे स्टाफ मौके वारदात पर पंहूँचा।लोगों ने पत्रकारों को सूचना दी वहाँ पत्रकार पहूंचे जब मीडिया कर्मियों ने फोटोग्राफ़र करने वीडियो एवं पूछताछ करने रेलवे स्टाफ के लोगों ने रोका जिससे पत्रकारों की भी हुई काफी देर बहस इस कंचौसी रेलवे फाटक से जाने वाली मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा।