योगापट्टी/बेतिया।शीशा पखवाड़ा के तहत रविवार को शिविर लगाकर प्रखण्ड के पुरैना गांव में दर्जनों महिला पुरूषों का बचत व चालू खाता खोला गया, शीशा पखवाड़ा के तहत मछरगावां उतर बिहर ग्रामीण क्षेत्रिय बैंक के द्वारा शिविर लगाया गया था। शिविर में लोगों में खाता खोलने को लेकर काफी उत्साह था। शिविर में शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार झा ने लोगो को खाता खोलने से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एक खाता खोलने से लोगो अपना जीवन ज्योति जीवन सुरक्षा बीमा योजना के साथ साथ अति महत्वपूर्ण अटल पेंशन योजना का लाभ एक साथ ही प्राप्त कर सकते हैं। सरकारी योजनाओं के सभी लाभ इस खाता के योजना से काफी सुगमता से प्राप्त कर सकते हैं , सभी सरकारी योजनाओं की राशि डीबीटी DBT के माध्यम से प्राप्त हो सकता है, शिविर में उपस्थित जिला परिषद सदस्य गौरव कुमार उर्फ गुडडू प्रसाद ने भी लोगों को खाता से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी लोगों को दिया और सभी को इसका लाभ उठाने के लिए आगे आने की बात कही। मौके पर मनुलाल प्रसाद रोहित कुमार नरेश कुमार गुप्ता निक्की देवी शहजाद मियां सहित दर्जनों लोगों का बचत खाता एवम चालू खाता खोले गे।
शिविर में जिला परिषद सदस्य गौरव कुमार उर्फ गुडडू प्रसाद, हरिहर दुबे ,भरत प्रसाद, धर्मनाथ प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।