बहलोलपुर में दो आयोजित दिवसीय कब्बड़ी प्रतियोगिता सम्पन्न
गाजीपुर ।
जनपद के ताड़ीघाट क्षेत्र के बहलोलपुर गांव स्थित महुअवा बाबा के मैदान में शहीद चंद्रदेव यादव की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय कब्बड़ी प्रतियोगिता रविवार की देर रात चली जिसमें बनारस की टीम अव्वल रही। इंग्लिसपुर( मुहम्मदाबाद) की टीम को उपविजेता घोषित किया गया।
दिन-रात आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल बीस टीमों ने भाग लिया जिसमें तेरह टीमें ताड़ीघाट,ताजपुर,चकिया,हसनपुरा,कमालपुर, सरैया,युवराजपुर,बनारस(ए),इंग्लिसपुर,हसनपुर,सिलाईच,गहमर व बनारस ने द्वितीय राउंड में प्रवेश प्राप्त किया जबकि तीसरे राउंड में चकिया,गहमर,बनारस,सरैया,इंग्लिसपुर व कमालपुर की टीमें जगह बनाने में कामयाब हुईं।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच के विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि रिटायर्ड एसडीएम राजाराम यादव ने शील्ड प्रदान किया और इनके सुनहरे भविष्य की कामना की।
फाइनल राउंड में बनारस की टीम 46 अंक लेकर सबसे आगे निकल गयी जबकि इंग्लिशपुर की टीम नौ अंक लेकर उपविजेता घोषित की गयी।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में राकेश यादव,मुकेश यादच अजय सिंह,उपेन्द्र यादव,रामदयाल यादव,शिवाधार,सुनिल यादव,शशिकांत,रविकांत सहित दर्जनों युवाओं का विशेष सहयोग रहा।