“पैगाम -ए -हिंद कवि सम्मेलन मुशायरा” का आयोजन
वाराणसी 7 फरवरी 2021। विश्वगुरु भारत परिषद एवं पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से नवगीतकार पंडित श्री कृष्ण तिवारी एवं शायर नजीर बनारसी साहब की स्मृति में “पैगाम -ए -हिंद कवि सम्मेलन मुशायरा” तथा मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को दिया गया पैगाम ए हिंद सम्मान 2021, नवगीतकार पंडित श्री कृष्ण तिवारी स्मृति सम्मान 2021 एवं शायर नजीर बनारसी स्मृति सम्मान -2021 दिया गया ।
वरुणापुल कचहरी स्थित अडिग सभागार में नवगीतकार श्रीकृष्ण तिवारी एवं शायर नजीर बनारसी की स्मृति में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी “पैगाम ए हिंद 2021 कवि सम्मेलन एवं मुशायरा” का आयोजन भारत विश्वगुरु परिषद एवं के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्वांचल राज्य जन मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख प्रमुख /संयोजन संचालन में हुआ । प्रथम सत्र का शुभ उद्घाटन प्रयागराज के पूर्व जिला जज डॉ चंद्रभाल सुकुमार एवं प्रतापगढ़ के प्राचार्य कवि भानु प्रताप सिंह भानु ने किया ।प्रमुख अतिथि प्रख्यात समाजसेवी प्रकाश चंद श्रीवास्तव गणेश एवं रेल विकास निगम के उप महाप्रबंधक कवि विजय मिश्र बुद्धिहीन थे । अध्यक्षता कवि नरेंद्र नाथ दुबे अडिग एडवोकेट ने किया ।विशिष्ट अतिथि हृदय नारायण मिश्र योगी एवं प्रतापगढ़ के प्रख्यात कवि शेष नारायण दुबे राही थे ।तत्पश्चात अनेकों विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों में सर्व राकेश चंद्र पाठक जिला महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी का विशेष रूप से नागरिक अभिनंदन किया गया ।द्वितीय सत्र में प्रतापगढ़ के प्रख्यात कवि डॉक्टर संगम लाल त्रिपाठी भंवर जी के अध्यक्षता में और कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में “पैगाम में हिंद कवि सम्मेलन मुशायरा” में नवगीतकार पंडित श्री कृष्ण तिवारी जी की रचना गीत जिस दिन मोहब्बत के मर जाएंगे …….व शायर नजीर बनारसी जी की रचना गंगा का सारा जल ही है अब गंदगी का मारा….. इस पर भी एक नजर कर भारत की राजधानी से अनेकों विशिष्ट वक्ताओं एवं नेताओं ने वक्ताओं एवं कवियों शायरों से जन जागरण अभियान जारी रखने का आह्वान किया ।
आगंतुकों का स्वागत शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट, प्रदुम कुमार तिवारी, मनोज प्रजापति, अनु दुबे, अनु दुबे आदि ने किया धन्यवाद आभार आयोजन संयोजक डॉ सुभाष चंद्र जी एवं पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया ।