कानपुर देहात। स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी कांधी नेशनल हाईवे पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गौवंशो की मौत हो गयी थी। जिसे हाइवे की पेट्रोलिंग गाड़ी द्वारा मृत गोवंशों को सड़क किनारे फेंक दिया गया जिन्हें आवारा कुत्तों द्वारा नोचा जा रहा था तभी वहाँ से राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मिश्रा और अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया की नजर पड़ी तो उन लोगों ने चौकी कांधी पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज जीतमल ने तत्काल जेसीबी मंगाकर गौवंशो को मिट्टी दफनाया गया। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से सड़क के किनारे 2 बड़े गौवंशो को कुत्तों द्वारा नोचा जा रहा था जिसपर नेशनल हाईवे व प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों की निगाह तक उन पर नहीं पड़ी। इससे साफ जाहिर होता है कि नेशनल हाईवे प्रशासन द्वारा घोर लापरवाही गोवंश के प्रति जा रही है जो बहुत ही निंदनीय है ।
रिपोर्ट- अभिषेक कुमार