गाजीपुर। दो दिन से पूर्वांचल दौरे पर निकले सीएम योगी आदित्य नाथ आज जिले के धरवारकलां में जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल के विकास में रुकावट बनने वाले माफियाओं की प्रदेश में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा दो साल पहले जो जगह खेत-खलिहान थी, वह अब सिक्स लेन (पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे) का आकार ले चुका है।
यह गाजीपुर ही नहीं पूरे प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। सिक्स लेन बनने से लोगों को रोजगार मिलेगा और विकास में काफी तेजी आएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पूर्वी क्षेत्र के विकास का गाथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिख रहा है। अप्रैल माह तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यातायात संचालित हो जाएगा। कोरोना काल के चलते पांच माह निर्माण के कार्य में देरी हुई है।
पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण, निर्माण कार्याे की समीक्षा बैठक हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जनपद के कासिमाबाद तहसील के ग्राम धरवार कलां में पहुंचे थे। जनप्रतिनिधियों – कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा था कि पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का कार्य कोरोना की वजह से पीछे हो गया। इसका निर्माण कार्य समय से और गुणवत्ता पूर्ण ढंग से हो, इसके लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया जा रहा है। कहा कि इस छह लेन के एक्सप्रेस वे के निर्मित होने से गाजीपुर सहित पूरे पूर्वांचल का विकास होगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौजवानों को नौकरियां और रोजगार के लिए बाहर न जा कर यही रोजगार मिल सकेगा। इसके साथ ही अपने उद्बोधन में उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण पर तथा स्वदेशी वैक्सीन के निर्माण और उसके प्रयोग पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश की जनता के तरफ से बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में माफियाओं के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है और माफिया संस्कृति का खात्मा हो रहा है। अब उत्तर प्रदेश विकास के नाम पर जाना जायेगा और यहां रोजगार और नौकरी के ढेर सारी संभावनाएं बढ़ेंगी। युवाओं को दूसरी ओर नहीं जाना होगा बल्कि उनसे कार्य लेने हेतु लोगों को यहां आना होगा।
कार्यक्रम में मंच पर जनपद के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, विधायक अलका राय,श्रीमती सुनीता सिंह व डॉक्टर संगीता बलवंत जी उपस्थित रहीं।