सीडीपीओ ने किया प्रमाण पत्र का वितरण
नौतन/पश्चिम चम्पारण। स्थानीय प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी सभागार भवन में सोमवार को समेकित बाल विकास पदाधिकारी विभा चौधरी एवं महिला पर्यवेक्षिका मीरा पाल द्वारा संयुक्त रुप से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से चयनित सहायिकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया एवं सभी नव चयनित सहायीकाओ को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया।
समेकित बाल विकास पदाधिकारी विभा चौधरी ने बताया कि सभी नव चयनित सहायिकाओं को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को समय से बुलाना, केंद्र एवं बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना, समय से पोषाहार बनाकर बच्चों को खिलाना आदि चीजों के दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया है। मौके पर सहायिका निर्मला देवी सुशीला कुमारी सुंद्रमा कुमारी सीता कुमारी शीला कुमारी मिंटू कुमारी गुड़िया कुमारी निंदा देवी आदि मौजूद रहीं।