गाजीपुर । जनपद के दिलदारनगर के सरैला चट्टी से पूरब स्थित नेशनल लैब सेंटर में कल रविवार 14 फरवती को मुफ्त स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपद के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच किया जाएगा।
इस कैंप में होने वाले जांच पर भी मरीजों को पचास प्रतिशत की छूट दी जाएगी। शिविर में जनपद के जाने माने चिकित्सक डा०ओनिश कुमार मिश्र(ortho)ficto(hong Kong),संजय गांधी मेमोरियल हास्पिटल,दिल्ली की डा०श्रुति मिश्र mbbs(hons) और न्यूरो-लीवर के विशेषज्ञ डा०के.अहमद उपस्थित रहेंगे ।