गाजीपुर। आज सोमवार 15 फरवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना पी जी कॉलेज की तीनों इकाईयों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन प्राचार्य पी जी कॉलेज डा. समर बहादुर सिंह के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया की महात्मा गांधी जन्मदिन पर राष्ट्रीय सेवा योजना के शुभारंभ इस आशय से की गई कि समाज की जो अनेक तह की बुराइयां है उसको दूर जाने के लिए युवाओं का सहयोग जरूरी है। यह युवाओं को एक सामाजिक मंच प्रदान करता है जहां से स्वयं सेवको में चतुर्मुखी विकास होता है ।
इस अवसर रक्षा विभाग के अध्यक्ष डा बद्री नाथ सिंह से स्वयंसेवकों से कोई एक बुराई का परित्याग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डा सत्येन्द्र नाथ सिंह वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा जे के राव ने किया। इस अवसर पर डा हेमंत कुमार सिंह, डा गोपाल सिंह यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।