दिल्ली तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में आईडी फ्लैट्स इलाके में सीवर की नई लाइन बिछाने का काम हुआ शुरू, विधायक दिलीप पाण्डेय ने किया उद्घटान
आईडी फ्लैट्स इलाके में रहने वाले सैकड़ो लोगों को जल्द मिलेगी की सीवर की समस्या से राहत- दिलीप पाण्डेय
तिमारपुर विधानसभा की जनता तक हर बुनियादी सेवाएं पहुँचानें का प्रयास स्थानीय विधायक दिलीप पाण्डेय लगातार कर रहे है। चाहे वो कोरोनाकाल में जरूरतमंद लोगों तक राशन, भोजन व उनकी आश्यकता की जरूरी सामाग्री से लेकर दुसरे राज्यों से मजदूरी करने दिल्ली आये लोगों को उनके गृहराज्य पहुँचाने तक का काम श्री दिलीप पाण्डेय ने किया है।
इसी कड़ी में बुधवार को तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 14 में स्थित आईडी फ्लैट्स में सीवर की समस्या परेशान लोगों को राहत दिलाने के लिए नई सीवर लाइन डलवाने के कार्य का शुभारंभ श्री दिलीप पाण्डेय ने कराया। स्थानीय जनता के मुताबिक 20 सालों से यहां की जनता सीवर की समस्या परेशान थी। हल्की बरसात होने सीवर जाम हो जाता था, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जानकारी मिलते ही विधायक दिलीप पाण्डेय ने जायजा लिया और आज से इलाके में सीवर का काम शुरु करवा दिया है।
दिलीप पाण्डेय ने स्थानीय जनता को इलाके में काम शुरु होने पर शुभकामनायें देते हुए कहा कि, स्थानीय जनता व कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज इलाके में नई सीवर लाईन बिछाने का काम शुरू हो गया है, जल्द ही कार्य पूरा हो जायेगा, जिससे यहां रह रहे हजारों लोगों को सीवर की समस्या से राहत मिलेगी।
इस दौरान दिलीप पाण्डेय ने वहां उपस्थित सभी महिलाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जब एक महिला अपना कदम आगे बढ़ाती है तो वह परिवार आगे बढ़ता है। गांव शहर और राष्ट्र विकास की ओर बढ़ता है, आज हमारी बहन-बेटियां अपनी प्रतिभा से दुनियाभर में देश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें अपने घर की महिलाओं के साथ-साथ बाहर की महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। इसके कई फायदे है एक तो आपके संस्कार से लोग प्रभावित होगें और दूसरा देश में आये दिन रेप व छेड़छाड़ जैसी घटनाएं देखने व सुनने को मिल रही है ऐसा करने से महिला उत्पीड़न जैसी घटनाओं को रोका जा सकता है।