गाजीपुर ।
जनपद के आधे हिस्से सहित बिहार को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण आवागमन मार्ग एक बार फिर अवरुद्ध हो गया है। वीर अब्दुल हमीद सेतु की प्लेट फिर खिसक गया है,जिससे पुल के गंगापार मेदनीपुर से लेकर सुहवल तक ओवरलोड ट्रकों की लाइन लग गयी है वहीं दुसरी ओर पुलिस-प्रशासन को बार-बार ओवरलोड़ वाहनों के आवागमन को रोक लगाने की मांग करने वाले छात्रनेता के घर शुक्रवार की मध्य रात्रि नोटिस दी गयी है।
मालूम हो की बीरअब्दुल हमीद सेतु पर है रहे ओवर लोड ट्रको को रोकने को लेकर छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने विगत दो माह से पद यात्रा अधिकारियों से वार्ता कर वाहनों के ओवर लोड को लेकर रोकने की मांग लगातार रहे हैं, बीच- बीच मे एक दो दिन वाहनों पर रोक भी लगा बावजूद इसके ओवर लोडिगका काम चालू हो जाता है।
छात्र नेता आशुतोष का कहना है कि विगत दिनों पुलिस को ज्ञापन देकर इस अवैध काम को रोकने का आग्रह किया गया था जिसमें तीन नवम्बर तक का समय दिया गया था। छात्रनेता का कहना है कि जब पुलिस को भनक लग गयी कि इस पुल पर ओवरलोड़ वाहनों को रोकने के लिए अब छात्र व क्षेत्रीय लोग मन बना लिए हैं तब मध्यरात्रि नोटिस देकर आन्दोलन को रोकने के लिए कोविड 19 व जिले भर में धारा 144लगे होने की बात कर अपनी विफलता छिपाने की कोशिश की जा रही है।