गाजीपुर । जमानियां कोतवाली क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित एचपी गैस एजेंसी संचालक से बदमाश शनिवार को दिनदहाड़े असलहा के बल पर 45 हजार लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।
गैस एजेंसी के प्रोपराइटर मुनेंद्र कुमार की माने तो कसेरा पोखरा गांव में स्थित गैस गोदाम से गैस वितरण का हिसाब लेकर पैसा बैग में रखा था। दोपहर करीब एक बजे एक युवक गोदाम में पहुंचा। मेरे ऊपर रिवाल्वर तानते हुए रुपयो से भरा बैग ले लिया। बदमाश के पास असलहा होने की वजह से हम लोग विरोध करने का साहस नहीं जुटा सके। युवक असलहा लहराते हुए बाहर निकला और बाइक स्टार्ट कर खड़े अपने साथी के साथ दिलदारनगर की तरफ फरार हो गया। बैग में 45 हजार नगदी सहित बायोमैट्रिक मशीन और एजेंसी के कागजात थे।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गोदाम में एक युवक पहुंचा और रुपयो से भरा बैग लेकर फरार हो गया। युवक के पास असलहा नहीं था। पीड़ित की तरफ से तहरीर मिली है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।