विशाल पत्रकार सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न
दिबियापुर(औरैया) विपिन गुप्ता) ।औरैया डिस्ट्रीक इक्जिविशन फेयर ट्रस्ट (Auraiya District Exhibition Fair Trust Auraiya) द्वारा आयोजित विशाल पत्रकार सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह का कार्यक्रम बुद्धवार 17 मार्च दिन को तिलक नगर स्थिर नुमाइश ग्राउंड़ में आयोजित किया गया । कार्यक्रम पूर्वान्हन 11बजे से प्रारम्भ हुआ और शाम 5बजे तक चला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कुमार वर्मा(आई. ए. एस.) जिलाधिकारी, औरैया व श्रीमती अपर्णा गौतम(आई. पी. एस.) पुलिस अधीक्षक, औरैया रहे और विशिष्ट अतिथि हनुमंत राव पूर्व संपादक दैनिक हिन्दुस्तान, कानपुर(पूर्व प्रभारी ETV यूपी व उत्तराखंड), सत्यवीर सिंह डिप्टी जरनल मैनेजर टोल प्लाजा, अनंतराम औरैया संयोजक जिला सूचना अधिकारी राजीव शुक्ला, सुरेश मिश्रा, शिवप्रताप सेंगर, सुनील गुप्ता, विवेक विश्नोई, गौरव श्रीवास्तव, प्रवेश चतुर्वेदी, राहुल तिवारी, प्रदीप मिश्री व हैप्पी श्रीवास्तव रहे।इस मौके पर पत्रकार रेनू गुप्ता ने कहा की औरैया जिले के समस्त पत्रकारों को कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर भारत का चौथा स्तंब का सर ऊँचा होगा वही दूसरे क्रम में कंचौसी औरैया के वरिष्ठ पत्रकार गिरीश सिखरबार ने कहा कि जो भी युवा पत्रकार हैं वो नेताओं एवं अधिकारियों से निडर होकर सवालात करें| उसी क्रम में ETV औरैया पत्रकार शिवम जादौंन ने कहा कि प्रशासन को जितने मुकदमे लगाने हो लगा लें हम किसी से डरने वालों में नहीं हैं जनपद औरैया के समस्त पत्रकार साथियों मैं आप सबसे निवेदन करता हूँ कि अपनी कलम को पैनी रखते हुए सत्य को लिखते रहना है।
इसी क्रम में आए हुए समस्त पत्रकारों का आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा एक-एक शील्ड से सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिओं ने कहा कि प्रशासन जिले भर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आखबारों पर पैनी नजर रखना है,इस नाते पत्रकारों का दायित्व है कि सत्य खबरें प्रकाशित करें। खबरें जनसरोकार के मुद्दे पर केन्द्रित हो।प्रशासन और पत्रकार जनता के बीच की कड़ी होता है।
इसे भी पढ़ें: महाराज के महल मे सेंधमारी
कार्यक्रम में गिरीश सिखरबार वरिष्ठ पत्रकार कंचौसी औरैया, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता कंचौसी उपसंपादक दैनिक सत्ता एक्सप्रेस, संजीव कुमार शुक्ला बेला औरैया राष्ट्रीय सहारा, सुरेश यादव कंचौसी औरैया अमर उजाला, दिनेश तिवारी कंचौसी औरैया दैनिक आज, सचिन गुप्ता कंचौसी औरैया राष्ट्रीय सहारा, अभिषेक कुमार कंचौसी औरैया पत्रकार रीडर एक्सल संदेश, प्रफुल्ल शुक्ला कंचौसी औरैया दैनिक जागरण, रबींद्र सिंह सेंगर कंचौसी साप्ताहिक निर्झर टाइम्स, दामिनी मिश्रा औरैया दैनिक सत्ता एक्सप्रेस, अनुपमा सेंगर औरैया समर सलिल, रेनू गुप्ता पत्रकार औरैया, मनीष गुप्ता पत्रकार औरैया, शिवम जादौंन ETV औरैया, देवेश अजीतमल पत्रकार आदि सैकड़ों पत्रकार कार्यक्रम में मौजूद रहे।