गाजीपुर ।
जमानियां क्षेत्र के ढ़ढ़नी गाँव स्थित ठाकुरबारी मंदिर परिसर में रविवार को बैठक आयोजित की गयी जिसमें मंदिर की जम़ीन सहित विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
इस मौके पर उपस्थित नागरिकों ने मंदिर को सुरक्षित रखने में आ रही अड़चनों पर मंत्रणा की गयी और इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी से मिलकर कानूनी सहयोग करने की अपील की जाएगी। मनोज तिवारी के संयोजन में आयोजित इस बैठक में ढ़ढ़नी के प्रतिष्ठित नागरिकों ने कहा कि हमारी मौर( मउर) इस मंदिर में चढ़ने के बाद ही दुल्हे के सिर पर चढ़ती है अतः इसकी रक्षा की जिम्मेवारी बढ़ जाती है। शीघ्र ही जिलाधिकारी से समय लेकर इस समस्या के समाधान की गुजारिश की जाएगी।
मालूम हो कि ठाकुरबारी का इतिहास ड़ेढ सौ साल से भी ज्यादा पुराना है। इधर कुछ सालों से इसकी सम्पत्ति को लेकर विवाद हो गया जिसे जिले के अधिकारी सहित प्रदेश स्तर पर सूचना दिया गया है।
बैठक में डा०द्वारिका प्रसाद राय,नंद कुमार राय,राम प्रवेश राय,अनिल श्रीवास्तव, सतेन्द्र कुमार राय,क्षेत्र पंचायत सदस्य बब्लू राय,अम्बुज राय,वेद प्रकाश राय,मृतुजंय चतुर्वेदी, चन्द्रकेश राय,धनंजय राय,विजय कुमार राय,बब्लू राय,रामेश्वर तिवारी, विद्यासागर राय,सिदेश्वर राम,मनोज श्रीवास्तव,कृष्णा नंद तिवारी, अभिषेक तिवारी’टप्पू’ सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।