गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने नवागत क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार को पुलिस लाइन, यातायात, चुनाव, कोरोना सेल, अपराध, कंट्रोल रुम और यूपी 112 का कार्यभार सौंपा है। पुलिस अधीक्षक ने करीब दो दर्जन उप निरीक्षक, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, हेड कांस्टेबलों का स्थानांतरण किया है । आज सोमवार को एक बार फिर विभागीय फेरबदल को अंजाम दिया।
इस फेरबदल में उपनिरीक्षक नागा यादव करंडा से बड़ेसर थाने को गए। उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय को थाना बरेसर से थाना बहरियाबाद भेजे जाने पर लोग आवाक हैं वह क्षेत्र मे ईमानदारी और अपराधियों के लिए यमराज के रुप मे जाने जाते थे और कई अहम खुलासे मे इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है वहीं इसी थाने पर चार साल से तैनात ड्राइवर/ कांसट्रेबल सुधीर शुक्ला जमें हुए हैं वहीं कांस्ट्रेबल अनिल यादव का ट्रांस्टफर हुए एक माह से ज्यादा हो गया है जो अभी तक रिलिव नहीं हुए हैं। जिसकी चर्चा हो रही है। उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद त्रिपाठी थाना बहरियाबाद से थाना सुहावल गए। उप निरीक्षक राजेश गिरी थाना सुहवल से थाना सादात को गये।उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव थाना रेवतीपुर से थाना सुहवल को गये।कांस्टेबल प्रमोद कुमार थाना कोतवाली से थाना बरेसर, कांस्टेबल जयंत कुमार सिंह महिला रिपोर्टिंग चौकी थाना कासिमाबाद से थाना सादात, कांस्टेबल विजय कुमार थाना बिरनो से थाना बरेसर, कां०अतुल सिंह थाना शादियाबाद से थाना सादात ,महिला आरक्षी पूजा सिंह नारकोटिक्स सेल से यातायात कार्यालय, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह चंदेल लाईन मोहर्रिर से पुलिस लाइन से पुलिस लाइन मे ही बने रहेंगे।कां०अरूण यादव पुलिस लाईन से थाना बहरियाबाद।कांस्टेबल हर्षवर्धन सिंह पुलिस लाइन कार्यालय से पुलिस लाइन में बने रहेंगे।कांस्टेबल सौरभ रंजन पाल सीसीटीएनएस थाना शादियाबाद से डीसीआरबी, कांस्टेबल सुनील कुमार थाना विरनो से सीसीटीएनएस थाना बिरनो भेजा गया है।
कांस्टेबल गोविंद कुमार थाना विरनो से सीसीटीएनएस थाना विरनो,कांस्टेबल देवेंद्र कुमार थाना मोहम्मदाबाद से सीसीटीएनएस थाना मोहम्मदाबाद, सिकंदर कुमार थाना मोहम्मदाबाद से सीसीटीएनएस थाना मोहम्मदाबाद,कांस्टेबल विजय कुमार यादव थाना दिलदारनगर से सीसीटीएनएस थाना रेवतीपुर,महिला कांस्टेबल नीलमा सिंह थाना बहरियाबाद से सीसीटीएनएस थाना करंडा, कांस्टेबल अहमद रजा खान सीसीटीएनएस मोहम्मदाबाद से सीसीटीएनएस जमानिया, महिला कांस्टेबल अंजलि गौतम थाना भांवरकोल से सीसीटीएनएस थाना भांवरकोल ,कांस्टेबल ओम प्रकाश दुबे यूपीपी 112 रेवतीपुर से पेशी क्षेत्राधिकारी सैदपुर, जय सिंह पटेल थाना गहमर यूपीपी 112 से कंट्रोल रूम यूपीपी 112 कन्ट्रोल रूम, हेड कांस्टेबल जमुना प्रसाद तिवारी थाना बहरिया बाद से थाना जमानिया ,महिला कांस्टेबल खुशबू पाठक थाना बरेसर से थाना बहरियाबाद । हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह एसओजी टीम से थाना भुड़कुड़ा भेजे गये हैं।