भाजपा और सपा प्रत्याशियों के समर्थक के बीच हुई मारपीट पथराव और फायरिंग मामला
कानपुर देहात। कल मंगलवार को कान्धी में हुए तांड़व के बाद भाजपा समर्थित जिला पंचायत उम्मीदवार ने उभय पक्ष पर दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कराकर विरोधी खेमे में खलबली मचा दी है। पुलिस की छानबीन के बाद घटना ने एक नया रुख मोड़ ले लिया है। सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव द्वारा बीजेपी नेता परवेश कटियार और उसके समर्थकों पर एफआईआर के बाद पर भाजपा नेता परवेश कटियार ने सपा नेता राम सिंह यादव के पुत्रों अजय यादव विजय यादव और नीतू यादव पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर सत्ता का हनक दिखा दिया है। कटियार ने सपा खेमे के 50 से 60 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर कार्यवाही की मांग की है। सपा नेता और उसके समर्थकों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा होने के बाद सपा खेमे में खलबली मच गयी है। कल की घटना और आज पुलिसिया कार्यवाही के बाद गाँव और क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है।