कानपुर। जहां एक ओर महामारी मची है। वही दूसरी ओर भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा जिनको भगवान कहा जाता था। आज वही डॉक्टर लूटपाट गुंडई पर सवार है लेकिन कही न कही पुलिस में आज भी इंसानियत ज़िन्दा है। और जनता पर विश्वास बना है। ऐसा ही आज एक ताजा मामला सामने आया एसीपी अकमल खान कई दिन से सूचना प्राप्त हो रही थी रायपुरवा अंतर्गत लोहा मंडी में ऑक्सिजन सिलेंडर की कालाबाज़ारी हो रही है। उन्होंने अपनी टीम गठित कर लगा दिया जिसमें थाना बेकनगंज प्रभारी नवाब अहमद थाना प्रभारी अनवरगंज गंगाधर व रायपुरवा प्रभारी राजकुमार जानकारी देकर टीम को एक्टिव किया शातिर तस्करो के साक्ष्य न मिलने पर आज एसीपी अकमल खान ने कॉन्स्टेबल अमित व कॉस्टेबल अहमद को लगा दिया जिसपर पैसे लेकर ग्राहक बन शातिर 16000 का सिलेंडर बेचने के झांसे में आ गए मौके पर तीनों थानों की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा जिससे उनके गोदाम में लगभग 50 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे 100 खाली बरामद हुए जानकारी के अनुसार 2 आरोपी पकड़े गए जिनके पास से कई कागज़ भी बरामद हुए पुलिस आरोपियों पर मुकदमे पंजिकिरित कर जेल भेज की तैयारी में है वही एसीपी अकमल खान का कहना आरोपियों की जांच के बाद रासुका भी लग सकती है एसीपी अकमल खान जाँच में खोल सकते है बड़ा खुलासा क्या किसी डॉक्टर की मिलीभगत हो रहा भरष्टाचार है या कोई बड़ी चैन जुड़ी है|
चैकिंग कर पकड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, आरोपियों को दबोचा
By एडिटर
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES