कानपुर देहात। कंचौसी मोड़ से प्लास्टिक सिटी तक निकला मुख्य मार्ग चमरौआ तक इतना जर्जर हो चुका है कि इस मार्ग पर वाहन तो क्या पैदल चलना भी दूभर है । जगह जगह इतने गहरे गड़ढे हो चुके है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। है मालुम हो की यह सड़क प्लास्टिक सिटी द्वारा ही बनवाई गई थी ।सड़क लगभग दो वर्षों में ही उखड़ गई सड़क की हालत इतनी खस्ता हाल हो चुकी है कि कई बार इस मार्ग पर बाईक सवार गिरकर घायल हो चुके है। रात्रि में इस मार्ग पर चलना मौत को दावत देना है। चमरौआ से कंचौसी मोड़ तक पहुंचने में घंटों लग जाते है। वहीं प्लास्टिक सिटी में बनी चौकी में अब कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं रहता। लोगों ने बताया कि इस चौकी में रात में गार्ड कि जगह आवारा जानवर बैठते हैं। लाखो रुपए की लागत से बना प्लास्टिक सिटी मार्ग अब जर्जर और खस्ता हालत में बदल चुका है कि बरसात में देखने पर छोटे छोटे तालाब नजर आयेगे लेकिन शासन प्रशासन ने अभी तक इसकी तरफ नजर उठा कर भी नहीं देखा आखिर कब तक होगा इस मार्ग की मरम्मत,जबकि शासन के सख्त निर्देश है कि सड़कों को तत्काल गडडा मुक्त किया जाए।आपको बताते चले कि इस मार्ग से अधिकतर लोडेड ट्रक व डंफर निकलते है।जिस कारण मार्ग धंस चुका है।लेकिन जिला प्रशासन का ध्यान इस जर्जर पड़े मार्ग की ओर नहीं जा रहा है।राहगीरों ने बताया कि अचानक धंसे गड्डे में वाहन चले जाते है।और दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है।जनता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि शीघ्र ही जर्जर मार्ग बनवाने का कार्य शुरू करवाया जाए।
(कानपुर देहात से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट)