कानपुर देहात। विकासखंड डेरापुर अन्तर्गत गलुआपुर स्थित प्राथमिक विद्यायल के पांचवी कक्षा के छात्र अर्पित ने अपनी प्रतिभा के बल पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 -2021 में चयनित हुआ है जिससे विद्यालय व गांव का नाम बढ़ा है।
ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गलुआपुर में कक्षा पांचवी के छात्र अर्पित शर्मा ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना नाम अपने पिता प्रदीप शर्मा माता रुचिता शर्मा सहित विद्यालय परिवार का नाम रोशन कर दिया। वहीं विद्यालय स्टाफ के चयनित छात्र को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस पर छात्र के पिता ने कहा कि यह विद्यालय के समस्त परिश्रम व सही मार्गदर्शन का परिणाम है।वहीं खंड शिक्षा अधिकारी उदयनारायण कटियार,विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीत यादव सहायक अध्यापिका ने छात्र को बधाई दी है।
(अभिषेक कुमार की रिपोर्ट)