राजेन्द्र शर्मा
फतेहाबाद(हरियाणा) राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धांगड़ में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का आगमन सरकार के कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुसार शुरू किया गया। मंगलवार के दिन सभी छात्र-छात्राओं को पूरे कॉलेज का भ्रमण करवाया गया तथा सभी स्टाफ ने अपने-अपने विभाग के बारे में अवगत करवाया गया। इस मौके पर संस्था के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बहुतकनीकी में दाखिले के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के संबंध में दिशा-निर्देश के अनुसार बच्चों के संस्थान में आने बारे निर्धारित शैड्यूल की भी जानकारी दी और अविभावकों से बच्चों को नियमित रूप से संस्थान में भेजने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार एक दिसंबर से 10 दिसंबर तक प्रथम वर्ष, 11 दिसंबर से 20 दिसंबर तक द्वितीय वर्ष व 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक तृतीय वर्ष के छात्र आना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अतिथि प्रदीप राय व डॉ. शील निधि त्रिपाठी ने अपने विचार बच्चों के सामने प्रस्तुत किये तथा छात्रों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संस्थान स्टाफ राजीव कुमार, गजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, डॉ. बलराज, अमरदीप गोयल, अल्का, बलवान सिंह, रणबीर सिंह, सीताराम व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।