परिजन घटनास्थल पर जिला के वरीय पदाधिकारी की माँग पर घंटों रहे डटे
शमशाद अजी़ज
नौतन/पश्चिम चंपारण । जगदीशपुर थाना के बरदाहा पंचायत के वार्ड नम्बर सात घोटा टोला मे बैगन के खेत में लगे बिजली की तार के चपेट में आने से एक 40 वर्षीय महिला हेवन्ति देवी की मौत घटनास्थल पर शुक्रवार की सुबह हो गई हैं। खबर सुनते ही पुरे गाँव सहित परिवार में मातमी सन्नाता छा गया। ग्रामीणों ने इसकी सुचना स्थानीय थाने को दी। सुचना पर पहुंची जगदीशपुर थाना ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की। लेकिन परिजनो ने उचित मुआवजे की माँग पर डटे रहे। मृतक के पति चन्द्रीका सहनी ने बताया कि बन्हौरा नया टोला निवासी प्रभु महतो द्वारा अपने बैगन के खेत में फसल सुरक्षा के लिए नंगा तार चारो तरफ लगाया गया हैं। सुबह खेत में काम करने गई मृतक चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कहा कि पोल से महज तीन सौ मिटर की दुरी पर चोरी से तार प्रभु महतो द्वारा लगाया गया है। विदित हो कि मृतक महिला अपने पीछे 6 बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से हमेशा के लिए फना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गांव के कुछ लोगों के आपसी सहमति से मामला का निपटारा किया जा रहा है। वही जगदीशपुर थाना प्रभारी राम विनोद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है। अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।।