सेविकाओं ने सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन
माखन कुमार की रिपोर्ट
बैरिया/पश्चिम चंपारण । बैरिया ओटीपी के माध्यम से T.H.R वितरित करने में उत्पन्न हो रही बाधाओं के बाबत आंगनवाड़ी सेविकाओं ने आईसीडीएस कार्यालय के सामने विरोध प्रर्दशन करते हुए कहा कि जो आंनलाईन ओटीपी का प्रशिक्षण कराया गया है, वह हमलोगो को समझ मे नही आया है। जिसको ले बैरिया सीडीपीओ को एक ज्ञापन सौंपा। इस तरीके से टीएचआर वितरण में सेविकाओं ने असमर्थता जताई है।
सेविकाओं ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में बताया है कि ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण करना संभव नहीं है। बहुतों का मोबाइल खो चुका है । ऐसे में ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण करना संभव नहीं हो रहा है । सेविकाओं ने सीडीपीओ को सौंपे आवेदन में यह भी कहा है कि। विगत 7 माह से मोबाइल रिचार्ज का पैसा कार्यालय द्वारा भुगतान नहीं हो सका है। सत्यापन किये गये लाभार्थी के संख्या सेविकाओं के मोबाइल मे कम दिख रहा है। लाभार्थी के श्रेणी मे काफी बदलाव आया है। बहुत बच्चे 6 साल पूरे कर चुके हैं, और 6 माह के बच्चे कुपोषित में आ गए हैं। इससे टीएसआर ऑनलाइन एंट्री में लाभार्थी को रिजेक्ट करने पर पुनः एंट्री में आधार की संख्या आ रही हैं। कई लाभार्थी का मोबाइल अभिभावक लेकर जीविकोपार्जन के लिए बाहर चले गए हैं। जिसके कारण ओटीपी प्राप्त करना संभव नहीं है। कई योग्य लाभुकों का ऑनलाइन सत्यापन में समस्या हो रही है। मोबाइल खराब होने के कारण कार्यालय में प्रभारी सीडीपीओ मौजूद नही थी। जिसके कारण सेवीकाओ ने महीला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी को आवेदन सौंपा प्रदर्शनकारियों में सेविका मीना कुशवाहा , मधु देवी, पूनम देवी, कविता देवी , अंजली , कुमारी आशा देवी, विमला सिंह, रुकैया खातून, संजू देवी, उर्मिला देवी, रीता देवी, मंजू देवी, चंद्रावती देवी, रेखा देवी , संगीता देवी आदि सैकड़ो सेविकाएॅ मौजूद रहीं।