समाजवादी पार्टी से औरैया जिला के युवजन सभा अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव (उमरसाना) की इटावा जेल से रिहाई के बाद जुलूस की शिकायतों पर इटावा पुलिस ने मुक़दमा दर्ज
औरैया( विपिन गुप्ता)। 04 जून शाम को नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य युवजन सभा समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव उमरसाना की इटावा जेल से रिहाई के बाद विशाल जुलूस निकाला गया, जुलूस की शिकायतों पर इटावा पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर दिया है। धर्मेंद्र यादव कसहित 200 लोगों अज्ञात लोगों पर मुक़दमा दर्ज किए गए हैं। जिसकी धारा 188,269,270 भादवि, धारा 51/57 आपदा प्रबंधन अधिक, धारा 3 महामारी अधि० व धारा 7 सी. एल. ए. अधिक अभियोग पंजीकृत किया गया है।
SSP इटावा डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने इस संदर्भ में कहा है कि इटावा जेल से रिहाई के बाद कोविड़-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए हाइवे पर रैली निकालने वाले युवजन सभा अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव व अन्य 200 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।अज्ञात व्यक्तियों की पहचान एवं गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिया है।