घर से क्रिकेट मैच खेलने को निकाला था युवक
सहालय/ औरैया( विपिन गुप्ता) । कस्बा सहायल निवासी एक युवक रविवार सुबह 9 बजे बाइक से क्रिकेट खेलने पास के गाँव जा रहा था। तभी रास्ते में सारी गाँव के पास एक मोड़ पर अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिसके चलते वह सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एबुलेंस ने घायल को सीएचसी सहालय में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सैफई रैफर कर दिया गया।
सहायल निवासी कृपलेंद्र कुशवाह रविवार को पास के गांव झबरा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने बाइक पर सवार होकर जा रहा था,वह सारी गांव के पास से गुजर ही रहा था कि मोड़ पर अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। इस दौरान उसके बाएं हाथ पर से ट्रक का पहिया गुजरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने एबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी सहार में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के उसे मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया।