बैठक में पार्टी द्वारा निर्देशित एजेंडे पर हुई विस्तृत चर्चा
औरैया( विपिन गुप्ता) । सोमवार को औरैया जालौन चौराहा स्थित साई गेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी के जिला स्तरीय एवं सभी प्रकोष्ठ ओं की बैठक हुई। जिसमें पार्टी द्वारा निर्देशित बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें बड़ी संख्या में जनपद के पदाधिकारियों ने भाग लिया, और आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने अपने सुझाव भी दिए। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पोरवाल ने कहा कि पार्टी में सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए जो भी सदस्य कार्य करेगा पार्टी उसको उसकी क्षमता के अनुरूप पदभार देगी। पार्टी के जिला प्रभारी डॉ० एसपी सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। खराब मौसम के चलते हुए कुछ चुनाव लड़े हुए प्रत्याशी मौके पर नही आ सके , लेकिन उन्होंने संदेश देकर अपनी आस्था पार्टी में जाहिर की है। पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों की सक्रियता पर भी समीक्षा की गई जिसमें जनपद के एससी/एसटी प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी कस्बा जाना मुरादगंज निवासी अशोक कुमार दोहरे को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी क्रम में भिखेपुर , मुरादगंज सेक्टर प्रभारी रामजी दीक्षित ग्राम टडवा बिकू मुरादगंज को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया। इसी प्रकार राजेश कुमार को कस्बा जाना मुरादगंज का सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया, एवं अजीत सिंह को मधुपुर को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से रामवीर सिंह यादव को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
शनि सिंह निवासी हरचंदपुर को सीवाईएसएस में जिम्मेदारी दी गई। बैठक में औरैया विधानसभा एससी/एसटी अध्यक्ष संजय कुमार , बिधूना विधानसभा से पिंटू शर्मा को औरैया विधानसभा अध्यक्ष, अंकिता यादव , राजेश शाक्य पार्टी के जिला सचिव , आशुतोष पांडे जिले के संगठन प्रभारी , विमल शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलीप तिवारी उपाध्यक्ष , लल्ला शुक्ला , शिवेंद्र सिंह यादव , अभिषेक तिवारी रामवीर यादव महासचिव, हेमंत पोरवाल जिला आप संयोजक , अजय शुक्ला , संकेत पोरवाल , चिराग पोरवाल , चेतन पोरवाल , आलोक दोहरे, अजीत सिंह राजेश कुमार , महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरिता करण , राजेश कुमार , रामजी दीक्षित समेत सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।