गाजीपुर। शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत छूटे हुए गावं में पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड सोमवार दिनांक 14 दिसम्बर से बनाया जा रहा है। इसके तहत आज मंगलवार को रेवतीपुर के ग्राम सभा टौंगा में मेगा कैंप लगाया गया। इस दौरान 42लाभार्थियों की प्रक्रिया पुरी की गयी।
इसे भी पढ़े- कोरोना का भेट चढ़ गया सुहवल का धनुषयज्ञ मेला
माइक्रोप्लान योजना के तहत 14दिसम्बर को रेवतीपुर ब्लाक के विभिन्न गाँव में कैंप लगा कर गोल्डन कार्ड बनवाया जा रहा है। हालांकि ग्रामीण नये पंजीकरण की मांग कर रहे थे। जबकि स्वास्थ्यकर्मियो का कहना था कि 2011में जिनका बीपीएल कार्ड था उसी लिस्ट के अनुसार लोगों का नाम आया है। जैसे ही नये पंजीकरण का आदेश मिलेगा आप सभी को सूचित कर दिया जाएगा।