किसानों को सम्बोधित करने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुचे सरसौल
कानपुर। ( अभिषेक कुमार)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती (सुशासन दिवस) के अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुचे सरसौल में ब्लाक कार्यक्रम स्थल पर किसानों को सम्बोधित किया। इस मौके पर 15 किसानों को अनुदान धनराशि पर कृषि यन्त्र वितरण किया।
यह भी पढ़ें-सपा के किसान चौपाल के कांउटर में भाजपा का सुशासन दिवस
उन्होंने केंद्र प्रताप सिंह पुत्र छोटे सिंह ग्राम अमिरतेपुर विकास खण्ड घाटमपुर को ट्रैक्टर, पैड स्ट्रा चापर, जीरोटिल सीडकम फर्टिड्रील, सुपर सीडर, लेजर लैण्ड लेबलर, कल्टीवेटर जिसकी अनुदान धनराशि 1102039.00 तथा क्षत्रपाल पुत्र पूरन सिंह ग्राम धनामतिरामपुर विकास खण्ड घाटमपुर को ट्रैक्टर, रिपर कम बाइंडर, सुपर सीडर, लेजर लैण्ड लेबलर, कल्टीवेटर जिसकी अनुदान धनराशि 120000.00 है इसी प्रकार 15 किसानों को कृषि यंत्र दिए गये। अपने सम्बोधन में श्री मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के खाते में सीधा अनुदान राशि भेज रही है जिससे बिचौलियों में खलबली मची हुई है। मोदी जी अटल बिहारी वाजपेयी के गुड. गवर्नेस को आगे बढ़ा रहे हैं।