इटावा । सुखमपुर माइनर में अचानक आये पानी से माइनर ओवरफ्लो होने से किसानों की सैकड़ों बीघा धान फसल जलमग्न हुई। किसान ने बर्बाद फसल का मुआवजा विभाग से मांगा है। बारिश के कारण इटावा निचली राम गंगा नहर का जलस्तर भी बढ़ गया। नहर का जलस्तर बढ़ने से बुधवार की रात्रि माइनर में पानी छोड़ दिया गया और भारी बारिश से माइनर ओवरफ्लो हो गया। इससे पुरवा महिपाल, अमरपुर, सुखमपुर, रानेपुर ,जिस्टामऊ आदि गांव के किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल पानी में डूब गई है। गुरुवार सुबह तक पानी निरंतर चलता रहा। लगातार शिकायतों के बाद विभागीय अधिकारियों नही सुनी फिर किसानों ने मजदूरों की मदद से खेतों में आ रहे पानी को बंद किया। किसान राजू कुमार, रामसिंह, अरविंद, कल्लू आदि ने विभाग से पानी भरने से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। किसानों ने कहा सिचाई विभाग की लापरवाही से हर साल उनकी फसल माइनर की सफाई न होने से डूब जाती है।